ट्रक का पल्ला तोड़ अंदर घुस गई कार, 3 और जिंदगियों के लिए काल बना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, Mar 17, 2023, 12:17



Mumbai Pune Expressway: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. उर्से गांव के टोल नाके (Urse village) के पास एक खड़ी हुई ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार में आती हुई कार ने टक्कर मार दी. कार में एक चालक और दो अन्य लोग सवार थे. इस भीषण सड़क हादसे (road accident) में कार में सवार तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह कार मुंबई से पुणे की दिशा में जा रही थी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि आधी कार बिलकुल ट्रक के अंदर चली गई.
दुर्घटना के कुछ वक्त तक ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद महामार्ग पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क के किनारे लगाया तो ट्रैफिक शुरू हो सका. लेकिन इस भीषण दुर्घटना से फिर एक बार यह सवाल खड़ा हुआ कि मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे में इतनी दुर्घटनाएं क्यों होती हैं?
क्यों, कैसे, कब, कहां हुई दुर्घटना?
अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर उर्से गांव के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तलेगांव टोल नाके के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. तभी मुंबई से पुणे की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक के पीछे से आकर टक्कर मार दी. यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि आधी कार बिलकुल ट्रक के अंदर चली गई. इस कार में एक चालक समेत तीन लोग सवार थे. उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने जांच शुरू की, मृतकों का अता-पता जानने की कोशिश
अब तक मरने वाले लोगों की पहचान नहीं तय हो पाई है. वे कहां के रहने वाले थे, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है. एक शख्स के बारे में पता चला है कि उनका नाम विजय विश्वनाथ खैरे था और वे सातारा का रहने वाले थे.यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच हुआ. जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके मुताबिक ट्रक खराब हो गई थी. इसलिए ड्राइवर ने इसे सड़क किनारे खड़ी कर दिया था. पीछे से तेज रफ्तार से आती हुई कार ने इसे टक्कर मार दी. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार चालक ने किस वजह से नियंत्रण खो दिया. क्या ड्राइवर को झपकी आ गई थी? क्या कार की रफ्तार जरूरत से ज्यादा थी? पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार