बाथरूम में गिरी मां, चोट की वजह से 2 दिन बाद मर गई… बेटी ने कहा- मैं डर गई तो काट डाला

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, Mar 17, 2023, 11:36



मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लालबाग चॉल (Lalbagh Chawl) में एक महिला की हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है. यह वारदात मृत महिला की सगी बेटी ने अंजाम दिया है. इस वारदात में उसके पड़ोस में रहने वाले एक चाइनीज रेस्टोरेंट (Chinese restaurant) में काम करने वाले दो वेटरों ने सहयोग किया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस वारदात के पीछे आरोपी लड़की की मंशा क्या थी. फिलहाल मुंबई पुलिस वारदात में सहयोग करने वाले दोनों वेटरों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपनी मां की हत्या (killing his mother) करने के बाद शव के पांच टुकड़े किए और पॉलिथीन में लपेट कर आलमारी और पानी के ड्रम में डाल दिया था. यह वारदात करीब ढाई महीने पहले की है. आरोपी लड़की की पहचान रिंपल जैन के रूप में हुई है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी मां बाथरूम जाते समय गिर गई थी. इससे उसे चोट लगी और चोट की वजह से ही पिछले साल 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी.
उसने बताया कि इस घटना के बाद वह डर गई थी और डर के मारे ही उसने शव के टुकड़े किए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की ने मार्बल कटर से अपनी मां के शव को पांच टुकड़ों में काट दिया था. चूंकि यह काम वह अकेले नहीं कर सकती थी, इसलिए उसने पड़ोस में रहने वाले दोनों वेटरों को लालच देकर अपने साथ मिला लिया. इस खुलासे के बाद पुलिस की अलग टीमें इन दोनों वेटरों की तलाश में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंची हैं.
पुलिस को इन दोनों वेटरों के साथ रिंपल के मोबाइल में वाट्सऐप चैट भी मिला है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी रिंपल को अदालत में पेश कर 20 मार्च तक रिमांड पर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला के पोस्टमार्टम में उसके साथ हुई बर्बरता का खुलासा हुआ है. इसमें पता चला है कि मौत से पहले उसे बुरी तरह से टार्चर किया गया था, वहीं मौत के बाद उसके शव के टुकड़े किए गए. फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. राजेश डेरे के मुताबिक यह साफ तौर पर हत्या का मामला है.
आरोपी की कहानी से सहमत नहीं पुलिस
वहीं आरोपी रिंपल ने पुलिस को दिए कबूलनामे में बताया कि वह 55 वर्षीय अपनी मां को टॉयलेट ले जा रही थी. इसी दौरान वह सीढ़ियों पर फिसल गई और बुरी तरह से चोटिल हो गई. ऐसे में उसने पड़ोस में रहने वाले दोनों वेटर को मदद के लिए बुलाया और अपने घर ले आई. लेकिन इस चोट की वजह से कुछ घंटे बाद ही उसकी मां की मौत हो गई. इससे वह डर गई और दो दिन बाद उसने शव के टुकड़े करने का फैसला किया था. हालांकि पुलिस उसके इस बयान से सहमत नहीं है.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार