अमेरिकी पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप होटल में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

Source : Uni India - Post By : suhas    Thu, Mar 16, 2023, 04:26



सैन फ्रांसिस्को, 16 मार्च (वार्ता) अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Portland International Airport) के समीप एक होटल में हुई गोलीबारी (crossfire) की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एम्बेसी सुइट्स होटल में आज तड़के लगभग दो बजे हुई। पोर्ट ऑफ पोर्टलैंड पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन उनकी पहचान नहीं हुई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि फिलहाल पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या इसके आसपास के इलाके में कोई खतरा नहीं है। संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। होटल में ठहरे मेहमानों ने कहा कि कम से कम एक दर्जन गोलियां चलीं और उन्होंने पुलिस ने जब शव ले जा रही थी तब फर्श पर खून भी देखा गया।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार