Terrorist : पाकिस्तान में आतंकवादी रोधी अभियान के दौरान 8 आतंकवादी ढेर

Source : Uni India - Post By : suhas    Thu, Mar 16, 2023, 04:14



इस्लामाबाद, 16 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में सेना के आतंकवादी रोधी अभियान के दौरान आठ आतंकवादी मारे गए जबकि दो निर्दोष बच्चों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) ने गुरुवार को बताया कि वजीरिस्तान जिला के जिंगारा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ आतंकवादी (Terrorist) मारे गए, जबकि दो सैनिक घायल हो गए। सेना के मुताबिक इस दौरान दो निर्दोष बच्चों की भी मौत हो गयी।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे