अभी फिलहाल अस्थाई रूप से रखा गया है नाम
प्रशासन अथवा मनपा की मंजूरी होना बाकी
भाजपा के प्रस्ताव का कांग्रेस आदि ने किया समर्थन
मुंबई। मलाड पश्चिम स्थित मलाड मालवानी (Malad Malwani) के पास राज्य सरकार द्वारा तैयार किया गया मैदान का टीपू सुल्तान (tipu sultan) नाम रखने का विवाद अब खत्म हो गया है। इस मैदान को अब स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान (Ashfaq Ullah Khan) के नाम से जाना जाएगा । राज्य सरकार द्वारा बनाए गए इस मैदान का नाम स्थानीय विधायक असलम शेख ने टीपू सुल्तान रख दिया था जिसका भाजपा ने भारी विरोध किया था। इस विरोध में शिवसेना ने भी भाजपा का साथ दिया था । महापौर ने एक पत्रकार परिषद में मैदान का नाम रानी लक्ष्मी बाई रखने की मांग जरूर रखी थी लेकिन इस तरह का शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा सका था।
बता दे कि जिला नियोजन समिति की बैठक में उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) ने जिला कलेक्टर को बताया था कि बिना किसी अनुमति के इस मैदान का नाम टीपू सुल्तान रख दिया गया था। जिसको लेकर काफी विवाद पैदा हुआ था। डी पी डी सी की बैठक में इस मैदान का नाम स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान रखने का प्रस्ताव स्थानीय विधायक ने रखा जिसका स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी ने भी समर्थन किया। जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि अवैध रूप से रखे गए टीपू सुल्तान का नाम को शुक्रवार को हटा दिया गया।नाम को लेकर विवाद न हो इसके लिए फिलहाल इस मैदान का नाम अशफाक उल्ला खान रखा गया।मैदान का नाम देने की प्रक्रिया मनपा अथवा राज्य सरकार रखती है जिसके चलते डी पी डी सी के बैठक में स्थानीय विधायक असलम शेख और सांसद गोपाल शेट्टी के सुझाए नाम को मनपा और राज्य सरकार के पास भेजा गया है उन्हे अब निर्णय लेना है कि क्या नाम रखे।अभी सिर्फ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान रखा गया है।मनपा अथवा राज्य सरकार की मंजूरी के बाद नाम रखने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।इस बीच मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि नाम देने का प्रस्ताव मनपा अथवा राज्य सरकार के मार्फत किया जाता है।सरकार के किसी भी कागजात में ऐसा नहीं पाया गया कि इस मैदान का नाम टीपू सुल्तान रखा गया है । टीपू सुल्तान का नाम देश के किसी भी संस्थान में रखा ही नही जा सकता यह नाम किसी ने विवाद पैदा करने के लिए रखा था। अब यह विवाद खत्म किया जा रहा है । मनपा का कहना है कि नियम के अनुसार उद्यान, मैदान का नामकरण या सौंदर्यीकरण वह तभी वह कर सकती है जब जमीन पर उसका कब्जा हो। मनपा को उम्मीद है कि जल्द ही जमीन का हस्तांतरण मिल जाएगा। जिसके बाद उसका नामकरण किया जाएगा। मलाड के मालवणी इलाके में 60705 वर्ग मीटर में फैले मैदान को कलेक्टर ने मनपा को देने के लिए उद्यान विभाग को 28 सितंबर 2022 को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि मैदान में क्रिकेट मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, दर्शक गैलरी , एंट्री गेट , वॉशरूम और चेंजिंग रूम बनाया गया है। कलेक्टर के पत्र में कहा गया है कि उद्यान या मैदान का नामकरण शासनादेश में कहीं उल्लेख नहीं है इसलिए मनपा मैदान के नामकरण के विषय का काम अपने हाथ में ले। पत्र में बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी का भी जिक्र है जिन्होंने टीपू सुल्तान नाम को अवैध बताया है। साथ ही असलम शेख को मैदान का नाम अशफाक उल्ला देने की मांग का भी जिक्र है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, Jan 27, 2023, 08:21