राऊत ने प्रकाश आंबेडकर से कहा, आघाड़ी की एकता में सेंध मत लगाओ
मुंबई। शिवसेना (उदधव गुट) और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) के साथ गठबंधन की घोषणा (declaration of alliance) के चार दिन भी पूरे नहीं हुए और अनबन शुरू हो गई। दरअसल एक साक्षात्कार में वंचित आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार को भाजपा का सहयोगी बता दिया, इससे विवाद बढ़ गया। ठाकरे गुट के नेता संजय राऊत ने आग्रह किया कि किसी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, जिससे महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में दरार पैदा हो। इस पर प्रकाश आंबेडकर का कहना था कि यदि यह सलाह उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) देते तो वे विचार करते।
राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कब कहां कि मेरी सलाह मानो? राज्य में ढाई साल तक महाविकास आघाड़ी सत्ता में रही। महाविकास आघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम था। मैंने वंचित बहुजन आघाड़ी और शिवसेना गठबंधन के बारे में बात नहीं की। मैंने महाविकास आघाड़ी के बारे में बयान दिया था। शरद पवार महाविकास आघाड़ी के नेता हैं। मैं कह रहा हूं कि यदि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाना है तो शरद पवार की भागीदारी और नेतृत्व महत्वपूर्ण है।
राऊत ने कहा कि भाजपा के खिलाफ स्टैंड लेना चाहते हं, तो यह किसी का एकाधिकार नहीं है। हमें प्रकाश आंबेडकर चाहिए, हमें ममता बनर्जी चाहिए, हमें मायावती चाहिए। जो हैं, वे सभी चाहिए। प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति जानते हैं। ढाई साल पहले हमने भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए महाविकास आघाड़ी के रूप में एक ताकत बनाई थी। मेरा स्टैंड है कि यह गठबंधन नहीं टूटना चाहिए। इसके पहले राऊत ने कहा कि शरद पवार को भाजपा का सहयोगी बताना बेहद गंभीर है। अगर, पवार भाजपा के साथ होते तो उनके खिलाफ सरकार नहीं बनाते। राऊत ने कहा कि आने वाले दिनों में उन्हें कांग्रेस-एनसीपी के साथ महाविकास आघाड़ी में शामिल करने की कोशिश जारी है। इसलिए उन्हें कुछ भी बोलने से पहले विचार करना चाहिए। वहीं, प्रकाश आंबेडकर एनसीपी सुप्रीमों पर दिए अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने राऊत को जानने से भी इंकार कर दिया है। बता दें कि 23 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर ने शिवशक्ति-भीम शक्ति (Shiv Shakti-Bhim Shakti) में गठबंधन की घोषणा की थी।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, Jan 27, 2023, 08:16