इमारत में आग बुझाने का संयत्र नहीं चल रहा था
दमकल विभाग की जांच रिपोर्ट भी फेल
मुंबई। दादर पूर्व स्थित आर ए रेसीडेंसी में गुरुवार की रात लगी आग ने दमकल विभाग (fire department) की पोल खोल कर रख दी। दमकल विभाग मुंबई में 80 से 100 मंजिला तक इमारत बनाने की मंजूरी दे रहा है। इमारत में लगी आग फैली नही लेकिन इमारत में फंसे लोगो को बाहर निकालने में दमकल अधिकारियो के पसीने छूट गए।इमारत में फसे लोगो को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की आग 4 नंबर की आग घोषित करना पड़ा। इमारत में आग बुझाने के संयत्र नहीं चलने से दमकल विभाग को सीढ़ियों से पानी की पाइप 42 मंजिल तक ले जाना पड़ा।
बता दे कि दमकल विभाग ने हाई राइज इमारतों में आग बुझाने के संयत्र की जांच की थी।जिन इमारतों में संयत्र नहीं शुरू होंगे उन्हें नोटिस देने का काम किया गया।दादर पूर्व स्थित दादर दमकल केंद्र के पास की ही आर ए रेसीडेंसी (R A Residency) में गुरुवार की रात 10 30 को आग लग गई।आग लगने की घटना के बाद दमकल की टीम जब घटना स्थल पहुंची तो इमारत में आग बुझाने का संयत्र काम नहीं कर रहे थे।जिससे दमकल जवानों को आग बुझाने के लिए पाइप लाइन सीढ़ी से ले जाने के लिए मजबूर होना पडा। आग इमारत की 42 मंजिल पर लगी थी। इमारत में फसे लोगो को बाहर निकालने के लिए दमकल जवानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।इमारत में बड़ी संख्या में रहिवासी फंसे होने के कारण लोगो को बाहर निकालने के लिए रात 11 बजे आग को 4 नंबर घोषित करना पड़ा। दमकल जवानों को आग बुझाने से अधिक इमारत में फसे लोगो को बाहर निकालने में परेशानी झेलनी पड़ी। आग पर रात 3 बजकर 50 मिनट पर काबू पाया गया। इमारत में तल मंजिला सहित 5 पोडियम मंजिल थे जबकि 6 मंजिल से 46 मंजिल तक लोग रहते है।आग इमारत के 42 वे मंजिल पर रूम नंबर 4201 में लगी थी जो कि लगभग 25 00 वर्ग फुट में बना था।आग की चपेट में आने से बिजली के तार, विद्युत स्थापना, घरेलू फर्नीचर, बिस्तर, गद्दे, दरवाजे, खिड़कियां, घरेलू सामान, एसी, किचन डक्ट, 02 एलपीजी सिलेंडर, फ्रिज आदि जलकर खाक हो गए। आग लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, Jan 27, 2023, 07:29