Pariksha Pe Charcha (PPC) 2023 । हर साल की तरह परीक्षाएं शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भी लाखों छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। देश के 38 लाख से ज्यादा छात्र ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के 6ठें संस्करण में आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वर्चुअल मोड में संवाद करेंगे। इस लाइव टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव को कम करने और इससे जुड़े अन्य सवाल करेंगे। प्रधानमंत्री इस लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय बोर्डों (CBSE, CISCE) समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों ने पंजीयन कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसका सीधी प्रसारण सभी टीवी चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए छात्र या पैरेट्स के मॉय गॉव (MyGov) के फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं, जहां इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rajendra Lad Fri, Jan 27, 2023, 11:02