फर्जी पासपोर्ट के साथ आया, शक हुआ तो राष्ट्रगान गवाया

Wed, Jan 25, 2023, 06:25

Source : Hamara Mahanagar Desk

ऐसे पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक
तमिलनाडु के कोयंबटूर एयरपोर्ट (Coimbatore Airport) पर एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी भारतीय पासपोर्ट (fake indian passport) के साथ गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेशी नागरिक का नाम अनवर हुसैन है. वह 28 साल का है. एयरपोर्ट पर अधिकारियों को पहले ही हुसैन पर शक हो गया था. इमिग्रेशन अधिकारियों ने कहा कि जब उससे इस मामले में पूछताछ की गई तो वह सही सही जवाब नहीं दे रहा था.
चेकिंग के दौरान उसने बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) और आधार कार्ड (Aadhar Card) दिखाया, दोनों कागजात भारत सरकार की तरह जारी किया गया था. इमिग्रेशन अधिकारी एम कृष्णाश्री ने अचानक हुसैन से राष्ट्रगान गाने को कहा. वह राष्ट्रगान नहीं गा सका. इसके बाद उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
शारजाह से आ रहा था हुसैन
पुलिस ने बताया कि हुसैन एयर अरबिया फ्लाइट से शारजाह से आ रहा था. लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर उसने भारतीय पासपोर्ट दिखाया. इसमें मेंशन था कि वह कोलकाता का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों पर हुसैन पर शक हुआ तब उन्होंने पासपोर्ट दिखाने और राष्ट्रगान गाने को कहा. मगर वह भारत का राष्ट्रगान नहीं गा सका.
पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस पर विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. अनवर हुसैन को मंगलवार को गिरफ्तार कर एक न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद उसे चेन्नई के पुझल सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हुसैन के पास फर्जी डॉक्यूमंट
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वह पहली बार 2018 में तिरुपुर में आया था और नवंबर 2020 तक एक दर्जी के रूप में काम किया था. इस दौरान उसने बेंगलुरु का भी विजिट किया था. इस दौरान उसने कुछ एजेंटों से मुलाकात की और एक जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाया, जिससे उसने आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups