शिवसेना-वंचित गठबंधन से नाराजगी नहीं: अजित पवार

Tue, Jan 24, 2023, 08:08

Source : Hamara Mahanagar Desk

० बीएमसी चुनाव उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेंगे
मुंबई।
विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि उनकी पार्टी  शिवसेना और बहुजन वंचित आघाड़ी (Bahujan Vanchit Aghadi) के गठबंधन के विरोध में नहीं है। मंगलवार को राकांपा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना-वंचित के गठबंधन को लेकर हमारी नाराजगी का सवाल कहां से आता है? उन्होंने मीडिया से कहा कि वे गलतफहमी क्यों फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के जरिए मालूम हुआ कि शिवसेना और बहुजन वंचित आघाड़ी के बीच गठबंधन हुआ है। मैं और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल उद्धव ठाकरे से मिलकर इस बारे में स्पष्ट चर्चा करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में पिछले चुनाव में कौन सी सीट पर हार मिली, इसका कोई मतलब नहीं होता। राजनीति में आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर योजना बनानी होती है और राजनीतिक रूख पेश करना होता है।
अजित पवार ने कहा कि मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना की ताकत है, यह बात निर्विवाद रूप से सत्य है। इसलिए पहले ही उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सकारात्मक चर्चा हुई। चिंचवड और कसबा पेठ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी में चर्चा हुई। आघाड़ी के रूप में हम शिवसेना और कांग्रेस से चर्चा करेंगे। इसके अलावा जो घटक दल हैं उन्हें भी साथ लेकर चुनाव में उतरना हैं या नहीं, इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद छोड़ने की इच्छा को लेकर पूछे गए सवाल पर अजित पवार ने कहा कि जिन लोगों ने महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है, उनके सामने राज्यपाल ने अपनी इच्छा प्रकट की है। इसके पहले राकांपा की बैठक शरद पवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन में वृद्धि, विधानपरिषद चुनाव, चिंचवड, कसबा उपचुनाव और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई।
वहीं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि पार्टी शिवसेना और वंचित बहुजन आघाड़ी गठबंधन के विरोध में नहीं है, लेकिन कोई भी हमसे आघाड़ी के साथ चर्चा कर ऐन वक्त पर दूर हो जाए, इसका ध्यान आघाड़ी प्रमुख के नेताओं को रखना होगा। पाटिल ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे समूह) किसी से भी बात करते हैं और नए दोस्त बनाते हैं, तो किसी को भी विरोध नहीं होना चाहिए, लेकिन दोस्तों बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे दोस्त अंतिम समय पर बने रहे और चुनाव साथ लड़े।
देवेंद्र फडणवीस के आघाड़ी सरकार के वक्त जेल में डालने की साजिश के आरोप पर जयंत पाटिल ने कहा कि मेरे सामने ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई थी। इस बारे में पूर्व गृहमंत्री से पूछा जाना चाहिए। विपक्ष के नेता को गिरफ्तार करना लोकतंत्र विरोधी है, लेकिन बजट कैसे पढ़ा जाए, इसका तरीखा सीखने फडणवीस मेरे घर आए थे। हमारा रिश्ता नफरत का नहीं है। मेरे सामने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था। जयंत पाटिल ने कहा कि वर्ष 1990 से हम सभागृह में हैं। एकनाथ खडसे, देवेंद्र फडणवीस सभागृह में भाषण करने के बाद मंत्रियों के कार्यालय में आकर चाय पीते थे। व्यक्तिगत द्वेष, बदला लेने की भावना कभी नहीं रही। हालांकि अभी हॉल के दिनों में भाषा का स्तर नीचे चला गया है। एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रथा बढ़ी है, इसकी वजह यह है कि लो प्रोफाइल वाले लोग बहुत आगे आ गए हैं।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups