पटना 21 दिसंबर (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने आज दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। श्री नड्डा ने बुधवार को ‘भाजपा लोकसभा प्रवास योजना’ के तहत दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन यहां होटल चाणक्य के कैलाशपति सभागार में वर्चुअल रूप से करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सर्वांगींण प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 2.7 करोड़ आवास गरीबों को दिया गया। जनधन योजना में गरीब-पिछड़ों के 46.20 करोड बैंक खाते खोले गये। आयुष्मान योजना में 11 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा मिली, जिससे 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवरेज की सुविधा उपलब्ध हो पायेगा । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आम नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किये हैं। उन्होंने 80 करोड़ गरीबों के भोजन की व्यवस्था करके कोरोना काल से अब तक खाद्य सुरक्षा मुहैया करवाई है। स्टैंडअप इंडिया, स्वच्छ भारत, शोभाग्य योजना, उज्ज्वला योजन, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, स्वाएल हेल्थ कार्ड योजना, युवा रोजगार मेला, पीएम कौशल विकास योजना सहित सैकड़ों योजना चलाकर भारत के उन्होंने गरीब पिछड़ों की चिंता की है।
श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में देश के अंदर शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों के कमी के कारण गरीब-गुरबों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ा। वर्ष 2014 में 387 मेडिकल काॅलेज थे, आज देश में 606 मेडिकल काॅलेज हैं। 2014 में आठ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) थे, आज 22 एम्स हैं। 2014 में 720 विश्वविद्यालय थे, आज 743 हैं। उन्होंने कहा कि आज गरीब-गुरबा हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं, उड़ान योजना के तहत देश के कई हिस्सों में नये-नये हवाई अड्डे शुरू किये गये। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। देश के एक-एक नागरिक के सर्वागींण विकास एवं देश की मान-मर्यादा की चिंता स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं। देश के जवानों का मनोबल आज सातवें आसमान पर है। हमारे जवान दुश्मनों की आंख में आंख डालकर लोहा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है। आज सम्पूर्ण विश्व प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक वैश्विक नेता के रूप में देख रहा है ।
श्री नड्डा ने अलग-अलग राज्यों से आये 92 लोकसभा विस्तारक को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं, जिसका लक्ष्य भारत को परम् वैभव दिलाना है। इस यात्रा में कोई आपकी पीठ थपथपाये, कोई शाबाशी दे या कोई उपेक्षा करे आपको न अत्यधिक प्रसन्न होना और न ही विचलित होना है। यह यात्रा निरंतर चलने वाली है। आज आप विस्तारक हैं कल आप प्रदेश के अध्यक्ष भी हो सकते हैं, यह सिर्फ भाजपा में संभव है। आप सब पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम करें किसी व्यक्ति के कार्यकर्ता न बनें।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठक बी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चैधरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी एवं बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया उपस्थित थे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Dec 21 , 2022, 09:13 AM