Drishyam 2 : जानिए 21वें दिन किया कितने का कारोबार
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिन सफलता पूर्वक पूरे किए हैं। शानदार ओपनिंग लेने वाली अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू अभिनीत 'दृश्यम 2' का झंडा बुलंद है। अपने बाद में रिलीज हुई 'भेड़िया' ('Bhediya') और 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) को इस फिल्म ने पानी पिला दिया है। आज कैसा रहा 'दृश्यम 2' का हाल, आइए जानते हैं...फिल्म 'दृश्यम 2' ('Drishyam 2') तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से डटी हुई है। वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के रीमेक के रूप में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने तीसरे सोमवार की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार को (19वें दिन) इसकी कमाई पर हल्का सा असर पड़ा।
बता दें कि 18वें दिन फिल्म ने 3.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, 19वें दिन इसने मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 2.53 करोड़ रुपये जुटाए और 20वें दिन फिल्म ने 2.11 करोड़ का कारोबार किया। आज इसका 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज 'दृश्यम 2' ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 196.46 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। हालांकि, कल का दिन फिल्म के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। कल 'सलाम वेंकी' और 'वध' जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'दृश्मय 2' पर इनका क्या असर होता है। बता दें कि 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : alok Thu, Dec 08, 2022, 09:14