नासिक, 08 दिसंबर। महाराष्ट्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ है। नासिक-सिन्नर राजमार्ग पर तीन से चार बाइक सवारों को एक एसटी बस ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है ऐसा बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई।
यह हादसा शिंदे पळसे गांव के पास हुआ। ब्रेक फेल (brake fail) होने से बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद बस में आग लग गई और यात्री चलती बस से कूद गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और प्रारंभिक अनुमान है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल यहां बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : suhas Thu, Dec 08, 2022, 03:14