चेन्नई, 08 दिसंबर (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड नागपुर द्वारा प्रक्षेपण यान पीएसएलवी -एक्सएल (PSLV-XL) के लिए बनाये गये पीएस ओएम एक्सएल मोटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसरो की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (Economic Explosives Limited) नागपुर ने प्रक्षेपण यान के लिए मोटर तैयार की जिसका परीक्षण श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से कल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा।
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी)/ इसरो द्वारा नागपुर की कंपनी को वर्ष 2019 में अंतरिक्ष यान के लिए मोटर तैयार करने की तकनीक भेजी गयी थी। इस कपंनी ने पीएसएलवी-एक्सएल की पीएसओ स्टेज में लगने वाली पीएस ओएम एक्सएल मोटर को तैयार किया। बयान में कहा गया, “आज के टेस्ट से यह साबित हो गया है कि अब उद्योग भी पीएसएलवी के लिए पीएसओ स्टेज के मोटर तैयार कर सकते हैं। उद्योगों की मदद से पीएसएलवी तैयार करने के लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया यह पहला कदम है।”
Source : Uni India - Post By : suhas Thu, Dec 08, 2022, 01:27