नई दिल्ली, 08 दिसंबर। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज मामूली तेजी का रुख बनता हुआ नजर आ रहा है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार आज मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें कमजोरी भी आई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों सूचकांक हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगे। पहले 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर 1.71 प्रतिशत से लेकर 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, (Power Grid Corporation) टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 0.99 प्रतिशत से लेकर 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,908 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,293 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 615 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 10 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
ये भी पढ़ें : Alliance Air : जगदलपुर से दिल्ली तक शुरु हो सकती है सीधी उड़ान
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज फ्लैट लेवल पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 93.36 अंक की बढ़त के साथ 62,504.04 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 62,320.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया।
लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 220 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 62,633.56 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स की चाल में थोड़ी नरमी भी आती नजर आई। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 138.45 अंक की बढ़त के साथ 62,549.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सांकेतिक बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 10.35 अंक की मजबूती के साथ 18,570.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से निफ्टी लाल निशान में गिरकर 18,536.95 अंक तक टूट गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से इस सूचकांक को सहारा मिला।
बाजार में बने खरीदारी के जोर की वजह से निफ्टी की चाल भी तेज होने लगी। थोड़ी देर में ही इस सूचकांक ने उछल कर हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.40 अंक की बढ़त के साथ 18,603.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 167.04 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 62,577.72 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 10.35 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,570.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : suhas Thu, Dec 08, 2022, 12:05