योगी ने शाहजहांपुर को दी 308 करोड़ की सौगात

Wed, Dec 07 , 2022, 05:16 AM

Source : Uni India

शाहजहांपुर 07 दिसंबर (वार्ता)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को विकास के लिए 308.18 करोड़ रूपये की 87 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी व प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री योगी ने इस मौके पर कहा “ विधानसभा चुनाव में आपने यहां की सभी सीटों पर भाजपा (B J P) को जिताया। इसके लिए आप सभी का साधुवाद। इस बदले पार्टी ने शाहजहांपुर को राज्यसभा सीट और तीन एमएलसी दिए। यहां से 2-2 सांसद और तीन मंत्री भी हैं। यानी जितना आपने पार्टी को दिया, पार्टी ने रिटर्न किया। सेवा के लिए जनप्रतिनिधि व राजनीतिक नेतृत्व से शाहजहांपुर काफी समृद्ध है। विकास व सुरक्षा के मॉडल (model) को लेकर आपका आशीर्वाद निरंतर प्राप्त हो। आप सभी के सहयोग से डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को ट्रिपल इंजन में बदलेगी। पहली बार होने वाले नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा को जिताएं।”
उन्होने कहा कि 2017 के पहले सरकारें जिस विजन से काम करती थीं, वह सिर्फ औपचारिकता होती थी। पहले विकास की योजनाएं प्राप्त नहीं हो पाती थीं। शाहजहांपुर नगर पालिका का जब गठन हुआ होगा, तबसे वह पालिका ही थी। 2017 में नगर विकास मंत्री के रूप में सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर को नगर निगम की मान्यता देने की बात की थी। नगर निगम बनना सौभाग्य की बात है। विकास को बढ़ाने के लिए शहरीकरण महत्वपूर्ण शर्त होती है। शासन की योजनाओं का लाभ जनता को मिले। पीएम आवास योजना के तहत यहां 30 हजार गरीबों को लाभ मिला। 10170 गरीबों के मकान बन गए हैं।
श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की और हर तबके के बारे में सोचा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 14 हजार पटरी व्यवसाइयों का सपना साकार हुआ। व्यापार बढ़ाने के लिए इस तबके को भी विकास से जोड़ा गया। स्वावलंबन के साथ यह भी सम्मान बढ़ा रहे और विकास में योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी के 10 शहर थे। इसके अंतर्गत शाहजहांपुर को भी सरकार ने लिया। यहां आईटीएमएस से इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर को जोड़ा गया तो एक ही जगह से कोरोना व कूड़ा प्रबंधन का काम हुआ। यह जनता को बुनियादी सुविधा देने के साथ सेफ सिटी की योजना को भी मूर्त रूप दे रहा है। कोई अपराधी व्यापारी से लूटपाट या डकैती और बहन-बेटियों की इज्जत से खेला तो सीसीटीवी की उस पर नजर है। इस चौराहे पर अपराध किया तो अगले चौराहे पर पुलिस उसे ढेर कर चुकी होगी।
उन्होने कहा कि स्वच्छता की रैंकिंग में यूपी के शहर निरंतर प्रगति कर रहे हैं। पहले सबसे नीचे पायदान पर यूपी का गोंडा था पर अब टॉप 100 में यूपी के सभी नगर निगम आते हैं। शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम का चुनाव होगा तो यहां भी अच्छे बोर्ड का गठन करके डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के कार्यों में हिस्सा लेगी। आज यूपी में स्मार्ट सिटी ही नहीं, युवा भी स्मार्ट हो रहे हैं। दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दे रहे हैं। अभ्युदय कोचिंग से पढ़े 43 बच्चों का चयन हुआ। प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ही अच्छी सड़कों समेत बुनियादी सुविधाएं दिलाई जा रहीं। हमारे जनपद शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई का हब बनें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। हमारे मंत्री अलग-अलग देशों से लोगों को यूपी में निवेश के लिए लाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सबसे अच्छी नीतियों को लेकर आया है। बेहतर कानून व्यवस्था आदि के जरिए यूपी को नंबर वन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित हैं। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, स्किल डिवलपमेंट, गोरक्षा, नौजवान, किसान, महिला कल्याण समेत कई क्षेत्रों से जुड़ीं योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर शाहजहांपुर में विकास के क्रम को बढ़ाया गया। हर निकायों में तेजी से काम हो रहे हैं। सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट समेत सभी बुनियादी सुविधाएं आमजन को दिलाई गई। शहरी जीवन में व्यापक परिवर्तन का काम हुआ है।
सीएम ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत शाहजहांपुर में 4.70 लाख, आयुष्मान भारत योजना के तहत 4.65 लाख लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 300 जोड़ों का विवाह, जल जीवन मिशन के तहत एक लाख नौ हजार से अधिक घरों को जोड़ा गया और 3800 से अधिक लोगों को प्रदेश सरकार के नेतृत्व में रोजगार की सुविधा मिली।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, कपिल देव अग्रवाल, जेपीएस राठौर आदि मौजूद रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups