Tata का बड़ा फैसला, 2024 तक एक हो जाएंगी Air India और Vistara

Tue, Nov 29, 2022, 05:24

Source : Hamara Mahanagar Desk

नवी दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने मार्च 2024 तक एअर इंडिया (Air India) और विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विलय का फैसला किया है. समूह ने इसी साल एअर इंडिया का अधिग्रहण पूरा किया था. विस्तारा एयरलाइंस टाटा समूह के सह-स्वामित्व वाली कंपनी है. सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा संस ने विस्तारा को अब एअर इंडिया में मिलाने का फैसला किया है. विस्तारा के विलय के बाद एअर इंडिया (Air India and Vistara Merger) देश की सबसे बड़ी फुल कैरियर एयरलाइंस होगी, जो देश के साथ दुनियाभर में अपनी सेवाएं देगी.
सिंगापुर एयरलाइंस के पास बचेगी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी
विस्तारा एयरलाइंस में अभी टाटा समूह की 49 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में उसके पास महज 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी. नई कंपनी में सिंगापुर एयरलाइंस 2,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.
एयरएशिया इंडिया भी आएगी एअर इंडिया ब्रांड के तहत
विस्तारा और एअर इंडिया के अलावा टाटा समूह के पास एयरएशिया इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस भी हैं. कंपनी ने 2024 तक एयरएशिया इंडिया का विलय एअर इंडिया एक्सप्रेस में करने का भी फैसला किया है. इस तरह कंपनी के चारों एयरलाइंस ब्रांड एक ही बड़े ब्रांड Air India के तहत आ जाएंगे.
18,000 करोड़ में खरीदी Air India
एअर इंडिया के अधिग्रहण का सौदा 18,000 करोड़ रुपये में पूरा हुआ था. जनवरी 2022 में ये सौदा पूरा हो सका. टाटा ने Air India के लिए जो दाम चुकाया, उसमें एअर इंडिया पर बकाया कुल ऋण का 15,300 करोड़ रुपये भी शामिल था.
एअर इंडिया के टाटा समूह के पास जाने को ‘होम कमिंग’ की तरह देखा गया क्योंकि साल 1932 में Air India की शुरुआत टाटा ग्रुप ने ही की थी. जे. आर. डी. टाटा (JRD Tata) ने पहले Tata Airlines के रूप में इसकी नींव रखी. बाद में इसका नाम एअर इंडिया कर दिया गया.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब भारत से सामान्य हवाई सेवाएं शुरू हो गईं, तब Air India को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बना दिया गया.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups