साल 2047 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 13 गुना बढ़ेगी, मुकेश अंबानी ने दिया अनुमान

Tue, Nov 22, 2022, 09:58

Source : Hamara Mahanagar Desk

नयी दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मंगलवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2047 (economy 2047) तक 13 गुना बढ़कर 40,000 अरब डॉलर (40,000 billion dollars) यानि 40 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच सकती है. भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्तमान में केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के पीछे है. अंबानी का भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर यह अनुमान एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी से भी बड़ा है, जिन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत 2050 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
अमृतकाल में तेज ग्रोथ का अनुमान
अंबानी ने यहां पंडित दीनदयाल एनर्जी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, भारत तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था से बढ़कर 2047 तक 40 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमृत काल के दौरान देश आर्थिक विकास और अवसरों में एक अभूतपूर्व बदलाव देखेगा. उन्होंने कहा, स्वच्छ ऊर्जा, जैव-ऊर्जा और डिजिटल क्रांति जैसी तीन महत्वपूर्ण (गेम चेंजिंग) क्रांतियां आने वाले दशकों में भारत की आर्थिक वृद्धि की अगुवाई करेंगी.
तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी ने कहा, स्वच्छ ऊर्जा और जैव-ऊर्जा क्रांति स्थायी रूप से ऊर्जा का उत्पादन करेगी जबकि डिजिटल क्रांति हमें कुशलता से ऊर्जा का उपभोग करने में सक्षम बनाएगी.उन्होंने कहा, ये तीनों क्रांतियां मिलकर भारत और दुनिया को जलवायु संकट से बचाने में मदद करेंगी.उन्होंने इस दौरान छात्रों को सफलता के लिए बड़ा सोचो, हरा सोचो और डिजिटल सोचो जैसे तीन मंत्र भी दिए. अंबानी दरअसल पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय के संचालक मंडल के अध्यक्ष हैं तथा पूर्व नौकरशाह हसमुख अधिया संस्था की स्थायी समिति के चेयरमैन हैं.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups