सरदारशहर उपचुनाव में करीब 800 वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै करेंगे मतदान

Sat, Nov 19 , 2022, 09:52 AM

Source : Uni India

जयपुर, 19 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में चुरु जिले की सरदारशहर सीट (Sardarshahar seat) के लिए आगामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब आठ सौ वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही मत डालने की सुविधा प्रदान की है और सरदारशहर उपचुनाव (Sardarshahar by-election) में इस सुविधा के तहत ये मतदाता 24 से 29 नवंबर तक अपने घर से ही अपना वोट डालेंगे ।
गुप्ता ने बताया कि घर बैठे ही वोट डालने के 797 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 690 और 107 दिव्यांग मतदाता शामिल है जो घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि घर से ही वोटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए 20 मतदान दल गठित किए गए हैं जो 24 से 29 नवंबर के बीच इन मतदाताओं से होम वोटिंग करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है और दो लाख 89 हजार 843 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें एक लाख 52 हजार 766 पुरुष एवं एक लाख 37 हजार 77 महिला मतदाता है। इनके अलावा 497 सर्विस मतदाता है। मतदान पांच दिसंबर को होगा। गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर अपराह्न तीन बजे बाद चुनावी मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Tejashwi Yadav On Exit Polls: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को खारिज किया! प्रतिक्रिया में कहा- नतीजों को लेकर किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है
 UK Issues Travel Advisory: भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर दूर रहें'! UK ने जारी की यात्रा सलाह, इन इलाकों में यात्रा न करने की दी चेतावनी
वाराणसी की आरपीएफ टीम ने 15 बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाया, तीन गिरफ्तार; इन बच्चों को बक्सर से राजकोट ले जाया जा रहा था 
 महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में NDA को मतदान किया,जबकि पुरुषों का झुकाव विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक की ओर;  एनडीए की जीत की प्रबल संभावना
New Assembly in Uttar Pradesh: सहारा समूह बनाएगी उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा! सहारा शहर में नई विधानसभा बनाने को लेकर योगी की मंजूरी का इंतज़ार

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups