नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर नौकरियां देने में असमर्थ रहने का आरोप लगाते हुए सीधा हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन उनके वादे की हकीकत आठ साल के दौरान सबके सामने है। श्री खड़गे ने कहा कि जिस तरह से श्री मोदी ने वादा किया था उसके हिसाब से आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थी, लेकिन हालात यह हैं कि श्री मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत आने वाले केंद्रीय सचिवालय (central secretariat) में भी पद नहीं भर पा रहे हैं। विभिन्न सरकारी विभागों में तो 30 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट किया “पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां पैदा होनी चाहिए थीं। विभिन्न सरकारी विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 75,000 आवेदन बांटे हैं। केंद्रीय सचिवालय सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन आता है लेकिन वहां क्यों 1,600 पद खाली पड़े हैं।”
PM Modi promised 2 Cr Jobs, per year.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 18, 2022
In 8 years, 16 Cr Jobs should have been created.
More than 30 Lakh posts are vacant in various Govt departments.
But PM Modi distributed just 75,000 odd applications.
1,600 posts vacant under Central Secretariat,directly under PMO.
Why? pic.twitter.com/UYTNKN6r19



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Nov 18 , 2022, 04:50 AM