भोपाल, 16 नवम्बर (वार्ता)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का इंदौर में आयोजन प्रदेश के लिए असाधारण अवसर है। इसलिए हम सबको असाधारण ढंग से इस कार्यक्रम की तैयारी करना चाहिए। कार्यक्रम रोचक बनाने की कोशिश करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर 8,9,10, जनवरी 2023 को इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केन्द्रित प्रस्तुतीकरण जरूर हो। मध्यप्रदेश को यह सुनहरा मौका मिला है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आगमन होगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रथम दिवस 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा। अगले दिवस 9 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2023 का शुभारंभ होगा। *तीसरे और आखिरी दिन 10 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन का समापन होगा। इसमें राष्ट्रपति की सहभागिता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, इवेंट मैनेजमेंट और डिजिटल एक्जीविशन सहित अन्य व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से पूरी की जाएं। कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। प्रदेश की छवि पूरी दुनिया में बनाने की कोशिश हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधि प्रदेश की प्रशंसा करते हुए वापस जाएं। इसके लिए भरपूर प्रयास हों। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। कार्यक्रम के लिए स्थापित कॉल सेंटर पर बात करने के बाद मध्यप्रदेश आने के लिए लोग लालायित हों । भारत सरकार के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोग आनंदित हों। उद्योग प्रदर्शनी बेहतर हो। प्रचार-प्रसार के लिए इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर होर्डिंग लगाने और विज्ञापन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार हो। उन्होंने कहा कि इंदौर की साफ सफाई की चर्चा दुनिया भर में है। उसी के अनुरूप स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं प्रवासी भारतीय विभाग मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11 और 12 जनवरी को होगी। इसमें 9 सेक्टरों पर केन्द्रित 14 सेशन होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसके लिए आमंत्रण भेजना शुरू कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों से सीधा संवाद भी होगा। समिट में 17 देशों को आमंत्रित किया गया है। इंदौर कलेक्टर ने तैयारियों की जानकारी दी।
श्री चौहान ने कहा कि एमपी स्टार्ट अप इकोस्टिम को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल होंगे। प्रदेश के उत्पादों की मार्केटिंग में कोई कमी नहीं रहे। कार्यक्रम के पहले वर्चुअल इन्वेटर रोड शो का भी आयोजन हो।
श्री चौहान बेंगलुरू में 24 नवम्बर को उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। कार्यक्रम में इंटरेक्टिव सेशन होगा, जिसमें मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित करें।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Nov 16 , 2022, 10:22 AM