कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में लगने की अपील
शिंदे सरकार पर हमला, कहा झूठ बोलने का धंधा शुरू
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिर्डी में दो दिवसीय मंथन शिविर के पहले दिन विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकाय चुनाव (local body elections) की तैयारियों में लगने की अपील करते हुए शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) की गलत नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस वक्त जोर से बोलने, लेकिन झूठ बोलने का धंधा शुरू है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव जीतकर आए कार्यकर्ता पार्टी को ताकत देते हैं, इनसे विधायक और सांसद तैयार होते हैं। ऐसे में स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव में अपने विचारों के लोग चुनकर लाने के लिए पार्टी के निर्णय की प्रतीक्षा न करें, जब तक फैसला नहीं हो जाता, तब तक अलग लड़ना है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को काम पर लग जाना चाहिए।
निकाय चुनाव कराने में देरी
अजित पवार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचला जा रहा है, लेकिन यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। सभी चुनाव समय पर होना आवश्यक है, लेकिन चुनाव में देरी की जा रही है, यह लोकतंत्र की दृष्टि से उचित नहीं है। समय पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग की है, और उसे इस पर ध्यान देना चाहिए। फरवरी 2023 में पांच चुनाव होंगे। इस बारे में सभी दलों के लोगों से चर्चा की गई। ये चुनाव आघाड़ी के रूप में लड़े जाएंगे।
सरकार नाकाम, परियोजनाएं बाहर गई
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी नाकामी की वजह से बड़ी परियोजनाएं राज्य से बाहर चली गईं। इस वजह से लाखों युवकों को रोजगार के मौके गंवाने पड़े। हालांकि सरकार इसका भी समर्थन करते हुए दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में चार लाख करोड़ का निवेश आएगा, लेकिन अब महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल में परियोजनाएं चले जाने की झूठी बातें बोली जा रही हैं। महाराष्ट्र से परियोजनाएं चले जाना शिंदे सरकार की विफलता है। यह सरकार जितने समय सत्ता में रहेगी, तब तक बेरोजगारी बढ़ती जाएगी।
शिवसेना की बगावत के पीछे भाजपा
इसके पहले मंथन शिविर की शुरुआत में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि जब पार्टी की आलोचना होती है तो इसका मतलब यह है कि अपनी पार्टी मजबूत है। सत्तारूढ़ दल इस डर से राकांपा की आलोचना कर रहा है कि उसे पता है कि इसी पार्टी से उसकी सत्ता को खतरा है। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के वक्त पार्टी ने मंत्रियों ने अच्छा काम किया, यह बात जनता को बताने की आवश्यकता है। पाटिल ने कहा कि शिवसेना में 40 विधायकों की बगावत के वक्त भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन अब वे कह रहे है कि उनके एक फोन पर विधायक बच्चू कडू गुवाहाटी रवाना हो गए। उनकी इस खुली टिप्पणी से जाहिर हो जाता है कि इस बगावत के पीछे कौन था। शिर्डी मंथन शिविर में राकांपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए।
शरद पवार वीसी के माध्यम से हुए शामिल
राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिर्डी के मंथन शिविर में शामिल हुए। सोमवार को बेचैनी महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Nov 04 , 2022, 07:17 AM