हिमाचल प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम का एलान, 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को नतीजे

Fri, Oct 14 , 2022, 03:35 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो जाएगी। जबकि 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं 27 अक्टूबर को चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की जांच करेगा, जबकि 29 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है।

We have zero tolerance towards the distribution of any kind of inducement to voters. GST will look at e-way & goods going to poll-bound state & neighbouring states. Airports will keep a strict watch so that no unscheduled flight goes unchecked: CEC Rajiv Kumar pic.twitter.com/jhR3FyuG3t

— ANI (@ANI) October 14, 2022


चुनाव आयोग ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग (election Commission) के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत की और उन्हें आगामी चुनाव से जुड़ी अहम गाइडलाइंस का ब्योरा दिया। चुनाव आयोग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 55 लाख वोटर हैं। इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी। चुनाव में शामिल सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532 होगी। इसके अलावा PWD 56,001 होगी। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं। इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के एलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों में हर मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होगा। 

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Tejashwi Yadav On Exit Polls: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को खारिज किया! प्रतिक्रिया में कहा- नतीजों को लेकर किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है
 UK Issues Travel Advisory: भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर दूर रहें'! UK ने जारी की यात्रा सलाह, इन इलाकों में यात्रा न करने की दी चेतावनी
वाराणसी की आरपीएफ टीम ने 15 बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाया, तीन गिरफ्तार; इन बच्चों को बक्सर से राजकोट ले जाया जा रहा था 
 महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में NDA को मतदान किया,जबकि पुरुषों का झुकाव विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक की ओर;  एनडीए की जीत की प्रबल संभावना
New Assembly in Uttar Pradesh: सहारा समूह बनाएगी उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा! सहारा शहर में नई विधानसभा बनाने को लेकर योगी की मंजूरी का इंतज़ार

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups