निर्वाचित जनप्रतिनिधि निकायों को आदर्श बनाएं: शिवराज

Wed, Oct 12 , 2022, 04:11 AM

Source : Uni India

भोपाल, 12 अक्टूबर (वार्ता)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधि अपने निकाय को आदर्श बनाएं। आम जनता की सेवा कर अपने दायित्व पर खरे उतरें।
श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में सीहोर जिले के चार नगरीय निकाय के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। इन निकायों में बुदनी, रेहटी, शाहगंज और नसरूल्लागंज शामिल हैं। इन निकायों के 64 निर्वाचित जन-प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के साथ पर्यावरण-संरक्षण, बिजली एवं पानी की बचत के क्षेत्र में और जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाने के लिए सक्रिय रहें। इससे जन-प्रतिनिधियों (public representatives) और निकायों को यश भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने के बाद आम जनता के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करना है। ऐसा कार्य कर दिखाएँ कि लोग प्रशंसा करने को विवश हो जाएं। उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अनेक प्रतिनिधि निर्विरोध चुन कर आए हैं। जनता की सेवा करते हुए जन-प्रतिनिधियों को जनअपेक्षाओं पर खरा उतरना है। श्री चौहान ने कहा कि एक प्रकल्प बनाया गया है, जिसका नाम है प्रज्जवल बुदनी। इसके अंतर्गत अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। बुदनी, नसरूल्लागंज के गौरव दिवस के बाद अब शाहगंज और अन्य निकायों का भी गौरव दिवस मनाया जाना है। श्री चौहान ने कहा कि हम रोड मैप बना कर आगे बढ़ेंगे। सभी अधिकारी, जन-प्रतिनिधियों को क्षेत्र में संचालित कार्यों की जानकारी देते रहें, जिससे जन-प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका के निर्वहन में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्रोतों से निकायों को राशि प्राप्त होती है। निकायों को स्वयं भी अपने आय के स्रोत निर्मित कर विकास कार्यों में व्यय करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीहोर जिले के निकायों की स्वच्छता सर्वे में रेकिंग काफी बेहतर हुई है। शाहगंज 28 से 8 वें क्रम पर, रेहटी 336 से 39 क्रम पर, बुदनी 292 से 7 वें क्रम पर और नसरूल्लागंज 444 से 89 वें क्रम पर आ पहुंचा है। उन्होंने इन निकायों को बधाई देते हुए कहा कि अब स्वच्छता के स्तर में और अधिक सुधार लाते हुए अव्वल आने का प्रयास किया जाए।
मुख्यमंत्री ने इन्दौर नगर में स्वच्छता के प्रति आमजन के समर्पण का उदाहरण देते हुए बताया कि अन्य राज्य से आए यात्री द्वारा टैक्सी से खाली पैकेट सड़क पर फेंके जाने से टैक्सी ड्राइवर विचलित हुआ और गाड़ी रोक कर उसने खाली पैकेट उठाया। यात्री ने ड्राइवर से स्वच्छता का महत्व जाना। ऐसा ही भाव हर व्यक्ति को अपने निकाय को स्वच्छ रखने के लिए प्रदर्शित करना होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण -2022 में प्रदेश ने स्वच्छता में देश में सिरमौर बनने का गौरव हासिल किया है। जहाँ इन्दौर देश में छठवीं बार स्वच्छतम शहर बना है। प्रदेश के 99 नगरीय निकाय को स्टार रेटिंग और 16 राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए। स्वच्छता का संकल्प मजबूत हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। जिम्मेदारी और कर्त्तव्य बोध से जन-प्रतिनिधि और नागरिक स्वयं के साथ ही नगर को यशस्वी बनाने का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के जन्म-दिवस 17 सितम्बर से प्रारंभ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 31 अक्टूबर तक संचालित हो रहा है। इसमें नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविरों का संचालन, आवेदनों की जाँच और पात्रता के परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद हितग्राहियों को लाभ दिलवाया जाएगा। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र देने का कार्य होगा। यह कार्य सही तरीके से हो, इसके लिए निर्वाचित जन-प्रतिनिधि सजग रहें। आमजन में जागरूकता लाने का कार्य भी करना है। अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जाएं।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने कहा कि सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान द्वारा नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। आज सीहोर जिले के निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है। निकायों को श्रेष्ठ भूमिका के लिए पुरस्कृत किए जाने से स्वच्छता और जन-कल्याण के क्षेत्र में निकाय बढ़-चढ़ कर कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में उभारने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो निकाय पुरस्कृत हुए हैं, उनकी गतिविधियों से प्रेरणा लेकर अन्य निकाय भी मॉडल निकाय के रूप में उभरेंगे।
मुख्यमंत्री ने सुंदर लाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान और अखिल भारतीय स्थानीय शासन संस्थान क्षेत्र केन्द्र, भोपाल द्वारा नगर पालिका परिषदों और नगर परिषदों के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार की गई 2 पाठ्य सामग्री पुस्तिकाओं- भाग-1- ‘परिषद की कार्य प्रणाली और प्रतिनिधियों के उत्तरदायित्व’ और भाग-2 ‘समसामयिक’ विषय का विमोचन किया। सांसद रमाकांत भार्गव, राजेन्द्र सिंह राजपूत, महेश उपाध्याय, गुरू प्रसाद शर्मा, कलेक्टर सीहोर चंद्रमोहन ठाकुर उपस्थित थे।
बघेल

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Tejashwi Yadav On Exit Polls: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को खारिज किया! प्रतिक्रिया में कहा- नतीजों को लेकर किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है
 UK Issues Travel Advisory: भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर दूर रहें'! UK ने जारी की यात्रा सलाह, इन इलाकों में यात्रा न करने की दी चेतावनी
वाराणसी की आरपीएफ टीम ने 15 बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाया, तीन गिरफ्तार; इन बच्चों को बक्सर से राजकोट ले जाया जा रहा था 
 महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में NDA को मतदान किया,जबकि पुरुषों का झुकाव विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक की ओर;  एनडीए की जीत की प्रबल संभावना
New Assembly in Uttar Pradesh: सहारा समूह बनाएगी उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा! सहारा शहर में नई विधानसभा बनाने को लेकर योगी की मंजूरी का इंतज़ार

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups