पटना, 02 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में अपने विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर कर चुके कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने अपने पद से इस्तीफा (resign from office) दे दिया है। सिंह ने अपना इस्तीफा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को भेज दिया है । हालांकि, मंत्री का त्यागपत्र अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष और सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Bihar agriculture minister Sudhakar Singh submits his resignation to government: Rashtriya Janata Dal's Bihar president & Sudhakar's father, Jagdanand Singh
— ANI (@ANI) October 2, 2022
(File pic) pic.twitter.com/rUQH9qtdBY
कृषि मंत्री के इस्तीफा पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि आज गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती है । दोनों नेताओं ने हमेशा किसानों की चिंता की। किसान देश की जरूरत हैं। कृषि मंत्री हमेशा किसानों का सवाल उठाते रहते थे। किसानों के साथ राज्य में न्याय नहीं हो रहा। अपनी उपज को बेचने के लिए किसानों के पास आज कोई मंडी नहीं है । इस वजह से कृषि मंत्री बहुत आहत हैं।
गौरतलब है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर काफी मुखर रहे हैं । उन्होंने पिछले दिनों कैमूर में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उनके विभाग के पदाधिकारी चोर हैं और वह चोरों के सरदार हैं । इसके बाद उन्होंने कृषि रोड मैप में भी गड़बड़ियों को लेकर आलोचना की थी ।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Oct 02 , 2022, 03:48 AM