मुंबई। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाराष्ट्र देश में निवेश करने वाले उद्यमियों की पहली पसंद है और जेएसडब्ल्यू (JSW) कोकण में करीब 4200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सामंत पेण (रायगड) में जेएसडब्लू निओ एनर्जी परियोजना के सामंजस्य करार को लेकर मंत्रालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू की इस परियोजना से करीब 450 युवाओं को सीधे तौर पर स्थायी रोजगार मिलेगा और बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। सामंत ने कहा कि उद्योग विभाग युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए काम कर रहा है।
सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में युति सरकार आम नागरिकों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। देश के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर सरकार की मंशा राज्य में 75 हजार युवाओं को रोजगार देने की है और उद्योग विभाग उसी के अनुरूप कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. डॉ.पी.अनबलगन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Thu, Sep 22, 2022, 09:27