वायकॉम 18 मीडिया और जियो सिनेमा ओटीटी के विलय को मंजूरी

Source : Uni India - Post By : suhas    Thu, Sep 22, 2022, 02:25



नयी दिल्ली 22 सितंबर (वार्ता) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बीटीएस इनवेस्टमेंट 1 पीटीई लिमिटेड (बीटीएस1) और रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (आरपीपीएमएसएल) के निवेश के बाद वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Viacom18) के साथ जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के विलय को मंजूरी दे दी है।
सीसीआई द्वारा अनुमोदित सौदे के अनुसार इस प्रस्तावित संयोजन में बीटीएस1 और आरपीपीएमएसएल के निवेश के बाद वायकॉम 18 के साथ जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एकीकरण शामिल है। बीटीएस1 सिंगापुर के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है। ये वर्तमान में सॉवरिन फंड, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और वैश्विक संस्थागत निवेशकों सहित विभिन्न निवेशकों से पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में है।
आरपीपीएमएसएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो आईटी सहायता सेवाओं, कारोबार और बुनियादी ढांचा सहायता सेवाओं, श्रमशक्ति सहायता सेवाओं और दूरसंचार सुविधाओं के निर्माण और कमीशन के प्रबंध में लगी हुई है। आरपीपीएमएसएल वर्तमान में जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म के स्वामित्व और संचालन के व्यवसाय में भी लगी हुई है।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे