काबुल विस्फोट में तीन की मौत,13 घायल

Source : Uni India - Post By : Yashwant Singh    Wed, Sep 21, 2022, 08:29



काबुल, 21 सितम्बर (वार्ता)। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) के पुलिस जिला तीन के देहमाजांग इलाके में बुधवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलो न्यूज ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान (Spokesperson Khalid Zadran) के हवाले से कहा, “ काबुल शहर के पीडी तीन में बुधवार दोपहर हुए एक विस्फोट की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। ” रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर एक जांच टीम पहुंच चुकी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हताहतों की संख्या रिपोर्ट से ज्यादा भी हो सकती है। काबुल में रूसी दूतावास के पास लगभग दो सप्ताह पहले भी इसी तरह का एक विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मारे गए थे और 10 अन्य घायल हुए थे।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे