अजमेर 27 जून (वार्ता)। राजस्थान के अजमेर में केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में कांग्रेस के लोगों ने आज यहां सत्याग्रह शुरू किया। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी विरोध (nationwide protest) के तहत सत्याग्रह आन्दोलन में शिरकत की।
अजमेर के गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह पर बैठने से पहले जैन ने कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं की भावना को समझती है। केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अग्निपथ योजना में भले ही सरकार के दबाव में सेना की सहमति हो लेकिन यह तीनों सेना के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि न ही इस योजना में बेरोजगारों के भविष्य की स्थाई रोजगार की गारंटी है। इसलिये कांग्रेस, युवाओं के विरोध को केन्द्र सरकार (central government) तक सत्याग्रह के माध्यम से पहुंचा रही है।
प्रदर्शन में विजय जैन के अलावा पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल व डा. श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, सेवादल के शैलेन्द्र अग्रवाल, कुलदीप कपूर, शिव बंसल , हेमंत भाटी, अंकुर त्यागी पूर्व महापौर कमल बाकोलिया सहित कई पार्षद तथा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
बताया जा रहा कि थोड़ी देर में राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह भी सत्याग्रह में शिरकत करेंगे ।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 27 , 2022, 12:03 PM