मुंबई, 23 जून (वार्ता)। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल (Narhari Jirwal) ने गुरुवार को बताया कि बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का भी पत्र उन्हें मिला है। नरहरि ने बताया कि उन्हें शिंदे की ओर से 34 विधायकों के हस्ताक्षर (Signatures of 34 MLAs) वाला पत्र मिला है जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना गुट के नेता वही हैं। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि शिंदे के पत्र में जिन लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं, उसका सत्यापन किया जायेगा।
सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) आज 11 बजे विधायकों की बैठक बुलायी थी लेकिन अब यह बैठक शाम पांच होगी। उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने आज बागी विधायक सदा सरवणकर के पोस्टर पर कालिख पोत दी। रिपोर्ट के अनुसार शिंदे के साथ गुवाहाटी में 42 विधायक हैं और अभी भी शिव सेना के चार विधायक सूरत से गुवाहाटी (Guwahati) जाने के लिए तैयार हैं। पवार के घर सिल्वर ओक पर कई वरिष्ठ नेता उनसे मिलने गये थे और अब रिपोर्ट आयी है कि पवार ने विपक्ष में बैठने का संकेत दिया है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 23 , 2022, 02:41 AM