यमुनानगर, 21 जून (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से इस देश को लेबर कॉलोनी के रूप में बदलना चाहती है। टिकैत मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंचे तो पत्रकारों (journalists) से बात कर रहे थे। इनका मानना है कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को 4 साल तक सेना में भर्ती करके उसके बाद उन्हें बेरोजगार कर देगी और वह लेबर की श्रेणी में आ जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार विदेशी कंपनियों को देश में ला रहे हैं ताकि इन कंपनियों (companies) को श्रमिकों के रूप में सेना से निवृत हुए युवा सस्ते में मिल जाएंगे। सरकार के अनुसार जब सेना में भर्ती किए 75 प्रतिशत युवा 4 साल के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार (government) यह भी स्पष्ट नहीं कर रही है कि इस भर्ती को लेकर किस प्रकार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। टिकैत ने यह भी आरोप है कि सेनाओं का राजनीतिकरण किया जा रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जो यह घोषणाएं कर रही है कि 4 साल की सेवानिवृत्ति के बाद युवाओं को रोजगार देंगे तो वह केवल 10 से 12 हजार रुपये तक का रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में 24 जून को देशभर के जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा धरने प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि वह इसी संबंध में हिमाचल तथा पंजाब का दौरा करेंगे और 24 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद ही फिर कोई आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सनखेड़ा, लीगल एडवाइजर साहब सिंह गुर्जर तथा अन्य नेता भी उपस्थित रहे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jun 21 , 2022, 12:00 PM