उत्तराखंड सरकार अग्निपथ और अग्निवीर युवाओं के लिए लाएगी नियमावली: मुख्यमंत्री धामी

Thu, Jun 16 , 2022, 03:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

देहरादून, 16 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने गुरुवार को कहा कि अग्निपथ (path of fire) और अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही सरकार जल्द ही ऐसे युवाओं के लिए सेवा नियमावली तैयार की जाएगी। गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (Chief Minister Pushkar Singh) धामी पत्रकारों से बातचीत में युवाओं से अग्निवीर बनकर करें राज्य और देश का नाम रोशन की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से स्वयं को गौरवान्वित महसूस करने कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। अग्निपथ और अग्निवीर योजना युवाओं को बेहतर भविष्य तैयार करेगा। केंद्र की ओर से 18 माह में 10 लाख नौकरियां देने के निर्णय को आज देश भर में युवा सकारात्मक नजर से इसे देख रहे हैं। अग्निवीरों की सेना में भर्ती होने से युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से उत्तराखंड का जुड़ाव सर्वविदित है, हमारे यहां के वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं से भारतीय सेना का इतिहास भरा पड़ा है। यहां के हर घर से कोई न कोई वीर सैनिक अवश्य ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा होता है। हमने यह तय किया है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस आपदा प्रबन्धन, चार धाम यात्रा प्रबन्धन सहित अनेक सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। उत्तराखंड को वीर भूमि व सैन्य भूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है। भारतीय सेना का शौर्य इतिहास पूर्व में भी था वर्तमान में भी है। सरकार देहरादून में भी सैन्य धाम बना रही है। सरकार ने बजट में भी सैन्य धाम के लिए बजट की व्यवस्था की है। सेना से रिटायर होने के बाद उन युवाओं को राज्य के विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। सरकार की ओर से जल्द ही ऐसे युवाओं के लिए सेवा नियमावली तैयार होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना से युवा अनुशासित और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होने के साथ युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जागृत होगा, नवभारत का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए तो ये योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने वाली है। इस योजना के ऐलान के बाद मुझे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से युवाओं के संदेश मिल रहे हैं जिनमें उन्होंने राष्ट्र सेवा की दिशा में किए गए इस अनुपम प्रयास के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। इस योजना को लेकर देश का युवा अत्यंत उत्साहित है।एक अग्निवीर ने तो मुझे दो लाइनें भी लिख कर भेजी हैं। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, डीजीपी अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार उपस्थित रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups