जयपुर, 12 जून (हि.स.)। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से जारी समन के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजस्थान समेत देशभर में 13 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी। राहुल गांधी की पेशी के दिन देशभर में ईडी ऑफिसों के बाहर कांग्रेस रैली निकालकर धरने देगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जयपुर में रविवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress headquarters) पर प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे, ना घबराएंगे, लड़ेंगे और असत्य और षड़यंत्र को एक बार फिर हराएंगे। सच ने हमेशा झूठ को मात दी है। इस बार भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी सत्य की लड़ाई में ज्यादा ओजस्वी होकर बाहर निकलेंगे। राहुल गांधी के साथ ही दिल्ली में कांग्रेसी ईडी ऑफिस जाएंगे। गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) और केन्द्र सरकार की ओर से झूठ और भ्रम का जाल बुना गया है। बीजेपी बौखला गई है क्योंकि उसकी 3-डी पॉलिसी है। वह है डायवर्ट, डिस्ट्रेक्ट और डिस्टॉर्ट। जिसमें देश को मुद्दों से भटकाने, मुद्दों को झूठे रूप में पेश करने और जो मुद्दा नहीं उसे नए रूप में आर्टिफिशियली मुद्दा बनाकर पेश करने की पॉलिसी है। लेकिन जनता और युवाओं ने उसे नकार दिया है। इसलिए देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर जाकर कांग्रेस की हर स्टेट यूनिट सत्य की लड़ाई लड़ेगी। गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लहू और नेशनल हेराल्ड अखबार के अस्तित्व कि लड़ाई के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता ईडी ऑफिस के बाहर बैठकर बीजेपी की ओर से बुने गए सारे झूठ का ताना बाना देश को बताएंगे।
गौरव वल्लभ ने स्वीकारा कि 90 करोड़ रुपए का लोन कांग्रेस पार्टी ने अपने अकाउंट में दिखाकर एसोसिएटेड जरनल्स कम्पनी को दिया था। यह फर्म नेशनल हेराल्ड अखबार छापती थी। 2002 से 2011 तक लगभग सौ किश्तों में नब्बे करोड़ का लोन इसलिए दिया गया। क्योंकि नेशनल हेराल्ड अखबार लगातार आर्थिक घाटे में चल रहा था। 1937 से चल रहे उस अखबार के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए यह उधार दिया गया। जिसकी स्थापना सरदार पटेल, पंडित नेहरू, आचार्य नरेन्द्र देव, रफी अहमद किदवई, पुरूषोत्तम टंडन ने की थी।
गौरव वल्लभ ने बताया कि 67 करोड़ रुपए कर्मचारियों को सैलेरी और बकाया ड्यूज,वीआरएस में खर्च हुआ। बाकी पैसा बिजली बिल, किराये का बकाया, सरकार के ड्यूज में इस्तेमाल किया गया। वह समाचार पत्र प्रॉफिट में नहीं आ पाया और लोन वापस नहीं दे पाया। तो कांग्रेस को इक्विटी देने का प्रस्ताव रखा। लेकिन कांग्रेस पॉलिटिकल पार्टी होने के कारण इक्विटी नहीं ले सकती थी। इसलिए यंग इंडिया लिमिटेड नाम की नॉन प्रॉफिटेबल फर्म बनाकर उसे वह इक्विटी दी गई। जिसमें मैनेजमेंट कमेटी के मेम्बर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, स्वर्गीय ऑस्कर फर्नाडीज, मोतीलाल वोरा और सुमन दुबे थे। उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने छह नवम्बर 2012 को पत्र लिखा कि कोई भी पॉलिटिकल पार्टी किसी को भी लोन दे सकती है। लेकिन इसका जवाब नहीं दे पाए कि लोन देने वाली पार्टी के बजाय दूसरी नई फर्म या ट्रस्ट के खाते में इक्विटी क्यों ली गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि उसके पांच नेता व्यक्तिगत तौर पर जुड़े थे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार के विपक्षी नेताओं के विरुद्ध किए जा रहे दमनकारी कृत्य तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को तथ्यहीन आधारों पर ईडी का नोटिस दिए जाने के विरुद्ध कल देशभर में कांग्रेस नेता ईडी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे तथा राजस्थान में अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय तक विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचने के लिए देश के प्रमुख मुद्दों बेरोजगारी तथा महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रताडि़त करने का कृत्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध किए जा रहे षड्यंत्र के बावजूद कांग्रेस नेता बेदाग निकल कर आएंगे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jun 12 , 2022, 10:19 AM