मोतिहारी,11 जून(हि.स.)। नगर भवन मे आज मोदी सरकार (Modi government) के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (SC Morcha) द्धारा राष्ट्रव्यापी सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व के अंतर्गत बाबा साहेब विश्वास चौपाल सह लाभार्थी सम्मेलन (Beneficiary Conference) का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के विजय राम ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जो तत्परता दिखाई वह एक मिसाल है। इसकी सराहना विश्व स्तर की जा रही है।उन्होंने कहा कि पुराना इतिहास है कि महामारी से अधिक लोग भूखमरी से मरते थे। मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा कर भूखमरी से बचाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दलितों व वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उनके संवैधानिक अधिकार सामाजिक न्याय एवं सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के विकास के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने विशेष योजनाओं पर काम किया है। हमें बड़ी खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता आज भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रहे हैं। वहीं अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 4 लोग आज राज्यपाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मंत्री भी इस वर्ग से बने।उन्होने कहा कि मुद्रा योजना के 10 करोड़ लाभार्थियों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग हैं।श्री सिंह ने कहा कि इससे इन वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।इसके अलावा ‘‘स्टैंडअप इंडिया’’ योजना के तहत भी आज एसटी, एससी और महिलाओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि एसटी और एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले ही बजट में 1,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, जिसे 2021 के बजट में बढ़ाकर 6,000 करोड़ रुपये किया गया।
मौके पर उपस्थित बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि मोदी सरकार के बेमिसाल आठ वर्ष में अनुसूचित जाति वर्ग और अन्य सभी वर्गों के लिए किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जवाबदेही हम सबकी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र की सरकारों ने महज परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा दिया लेकिन मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास को धरती पर उतारा।उन्होंने कहा कि जो नीतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबके लिए शुरू की हैं, उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति के वर्ग को मिल रहा है क्योंकि वो पिछड़ रहे थे, उन्हें साथ जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jun 11 , 2022, 03:29 AM