मुख्यमंत्री चौहान ने जन अभियान परिषद के प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ
भोपाल, 06 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं यह कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और इसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। मैं केवल कहता नहीं हूं, इसे अनुभूत करता हूं। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए हमने जन अभियान परिषद का गठन किया था। ऐसे प्रयासों पर राजनीतिक तौर से सत्ता परिवर्तन का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। सत्ता में पार्टी कोई भी हो, समाज कल्याण के कार्यों को नहीं रोकना चाहिए। उक्त बातें मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही। मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तराखंड हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बस हादसे के बाद जब करीब 30 लोग खाई में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हों, तो मैं उनमें से नहीं हूं जो घर में बैठकर फोन पर निर्देश देता रहूं। मेरा मन तड़प उठा और मैंने तत्काल निर्देश दिए कि व्यवस्था करो मैं खुद उत्तराखंड जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में हादसे के बाद बस नीचे पेड़ से टकराकर दो हिस्सों में टूट गई। क्षत-विक्षत शव किसी तरह लाए गए और रात में ही पोस्टमार्टम (Postmortem) कराकर सुबह उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस हादसे से गमगीन परिजनों का दुख समझ सकता हूं। हादसे के बाद भी दूसरी बस में सवार श्रद्धालुओं ने अपनी तीर्थ यात्रा जारी रखने की बात कही। भारत की संस्कृति और आस्था अद्भुत है। मैं आस्था की इस पवित्र भावना को प्रणाम करता हूं। चौहान ने कहा कि अच्छा काम करने वालों की कमी नहीं है। मैंने पौधरोपण करना प्रारंभ किया तो लोग जुड़ते गये। प्रतिदिन कोई न कोई समाजसेवी संगठन साथ में पौधरोपण करने लगा। अब मैंने प्रतिदिन तीन पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जनभागीदारी की राजनीति का मंत्र हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया। उन्होंने स्वच्छता अभियान से पूरे देश को जोड़कर इसे आंदोलन (Movement) बना दिया। आज बहनें सशक्त हो रही हैं। अब वह दौर नहीं रहा कि ससुराल में डर-डर कर जीना है और पति कभी भी हाथ उठा दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का टर्नओवर 20 हजार करोड़ से ऊपर जा चुका है। अच्छा काम करने वालों की कमी नहीं है। मैंने पौधरोपण करना प्रारंभ किया तो लोग जुड़ते गये। प्रतिदिन कोई न कोई समाजसेवी संगठन साथ में पौधरोपण करने लगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब मैंने प्रतिदिन तीन पौधे लगाने का संकल्प लिया है। आंगनवाड़ी (Anganwadi) के बच्चों के लिए खिलौने और आवश्यक सामग्री एकत्र करने ठेला लेकर निकला तो भोपाल में कई ट्रक सामान से भर गए। इंदौर में निकला तो 40 ट्रक सामान भर गए और 8 करोड़ से अधिक के चेक भी लोगों ने दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी की राजनीति का मंत्र हमें प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 06 , 2022, 06:16 AM