जयपुर, 4 जून (हि.स.)। राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के बीच शनिवार को उदयपुर में कांग्रेस (Congress) की बाड़ाबंदी का दूसरा दिन है। यहां 90 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। इसमें सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी विधायकों से मिलने के लिए जयपुर से स्पेशल प्लेन से शनिवार को डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम ताज अरावली में विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ताज अरावली रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री विधायकों की बैठक लेंगे।
उदयपुर में बाड़ाबंदी के बीच कुछ बड़े चेहरों की गैरमौजूदगी सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को उदयपुर बाड़ाबंदी में शिफ्ट कर दिया है और दावा है कि उसके पास 126 विधायकों का समर्थन है, लेकिन 27 विधायकों की बाड़ाबंदी से गैर मौजूदगी एक अलग कहानी बयां कर रही है। बाड़ाबंदी से जो गायब हैं उनमें चार बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक तो हैं ही, साथ ही 11 कांग्रेस के विधायक और 5 मंत्री भी अब तक बाड़ाबंदी में नहीं पहुंचे हैं। इनमें से बसपा से कांग्रेस में आए चार विधायक और दो कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा तो अपनी नाराजगी सबके सामने रख चुके हैं, वहीं जिस बीटीपी को कांग्रेस अपने साथ मानती है उसके दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने भी सरकार के सामने कांकरी डूंगरी में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की शर्त रख दी है।
सीपीएम के दोनों विधायक बलवान पूनिया और गिरधारी महिया वोट देंगे या फिर मतदान प्रक्रिया (voting process) से खुद को दूर रखेंगे, यह भी अभी साफ नहीं है। कहा जा रहा है कि बलजीत यादव को छोड़ बाकी निर्दलीय विधायक आज उदयपुर पहुंच जाएंगे और कांग्रेस के 11 विधायकों में से दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा, वेद सोलंकी, परसराम मदेरणा, स्वास्थ्य कारणों के चलते अनुपस्थित रहेंगे। मंत्री मुरारीलाल मीणा भी अभी बीमार हैं। बाकी बचे कांग्रेस विधायकों में से राजेंद्र बिधूड़ी से अभी कांग्रेस का संपर्क नहीं हो सका है और विधायक भरत सिंह ने उदयपुर आने से इनकार कर दिया है, तो दानिश अबरार भी अभी उदयपुर नहीं पहुंचे हैं।
बाड़ाबंदी से चार निर्दलीय उम्मीदवार बलजीत यादव, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा और ओम प्रकाश हुड़ला, बसपा से कांग्रेस में आए चार नाराज विधायक मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, संदीप यादव, लाखन मीणा, वाजिब अली, कांग्रेस के 11 विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, खिलाड़ी लाल बैरवा, बाबूलाल कठूमर, वेद सोलंकी, भंवर लाल शर्मा, गिर्राज सिंह मलिंगा, परसराम मोरदिया, राजेंद्र बिधूड़ी, अमीन कागज़ी, दानिश अबरार, भरत सिंह नदारद है। इनमें से गिर्राज मलिंगा खिलाड़ी लाल बैरवा और राजेंद्र बिधूड़ी नाराज माने जा रहे हैं। पांच मंत्री मुरारी लाल मीणा, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया और विश्वेन्द्र सिंह में से मुरारी लाल मीणा का स्वास्थ्य खराब है तो जोशी, खाचरियावास और कटारिया को जयपुर रहने को कहा गया है। विश्वेन्द्र सिंह पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। कांग्रेस के अपने और निर्दलीयों के अलावा बीटीपी के 2 विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद, माकपा के 2 विधायक (MLA) बलवान पूनियां और गिरधारी ने उदयपुर से दूरी बना रखी है।
दस जून को राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस अति संवेदनशील है। कांग्रेस और पार्टी के समर्थक 90 से ऊपर विधायक जिस रिसॉर्ट में मौजूद हैं वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। रिसॉर्ट ताज अरावली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब डेढ़ सौ से अधिक पुलिसवालों की तैनाती की गई है। रिसॉर्ट के 300 फीट की गहराई में अलग-अलग चेकपोस्ट पर ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, ताज अरावली रोड पर जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाई गई है जिस पर चौबीसों घंटे ड्यूटी दी जा रही है। हर गाड़ी के कागजातों की गहनता से जांच की जा रही है। एक तरह से पूरे अरावली होटल को अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस को आगे से सख्त निर्देश है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना आईडी वेरीफिकेशन के अंदर प्रवेश न करने पाए। साथ ही कोई भी विधायक रिसॉर्ट में दाखिल होने के बाद बिना स्वीकृति बाहर नहीं जा सकेगा।
यहां शुक्रवार दोपहर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot), राज्यसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी भी पहुंचे थे। देर शाम पायलट अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रिसॉर्ट में विधायकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। शुक्रवार रात को विधायकों के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उदयपुर लोक कला मंडल के करीब 14 कलाकारों ने लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। विधायकों को शाही भोजन परोसा गया। खासतौर पर राजस्थानी और मेवाड़ी व्यंजनों का विधायकों और मंत्रियों ने लुत्फ उठाया। महिला विधायकों (women legislators) ने सेल्फी और सियासी गपशप में दिन बिताया। प्रत्येक विधायक के लिए 1-1 रूम बुक करवाया गया है। बाड़ाबंदी के दूसरे दिन विधायकों को मॉर्निंग वॉक के साथ क्रिकेट और बॉलीवॉल खेलते देखा गया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jun 04 , 2022, 11:32 AM