जयपुर, 30 मई (हि.स.)। राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों (four Rajya Sabha seats) के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने राजस्थान के किसी नेता को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है। वहीं बीजेपी (BJP) ने केवल एक उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी के नाम का ऐलान किया है।
चुनाव के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 31 मई आखिरी तारीख है। मौजूदा समीकरणों के हिसाब से कांग्रेस की तीन और बीजेपी की एक राज्यसभा सीट पर जीत पक्की है। कांग्रेस को तीसरी सीट जीतने के लिए निर्दलीयों का सहारा है। कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवार मुकुल वासनिक राजस्थान कांग्रेस के लंबे समय तक प्रभारी रह चुके हैं। रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय महासचिव (National secretary General) होने के साथ कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख हैं। प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) यूपी की रामपुर सीट से नौ बार विधायक रहे है। इस बार उन्होंने बेटी को चुनाव लड़वाया। मुकुल वासनिक लंबे समय से सीएम गहलोत के करीबी हैं। रणदीप सुरजेवाला भी गहलोत के करीबी हैं। सियासी संकट के वक्त हुई बाड़ेबंदी में सुरजेवाला पूरे समय साथ रहे और मोर्चा संभाला था।
राज्यसभा में कांग्रेस के तीन सांसद पहले से हैं और तीन सीट पर जीत लगभग तय है। अब राज्यसभा में कांग्रेस के छह सांसद हो जाएंगे, लेकिन इनमें से राजस्थान (Rajasthan) से केवल नीरज डांगी ही है, बाकी सभी बाहरी हैं। इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं।
बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी (74) दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं। वे छह बार चुनाव जीतकर राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे हैं। तीन बार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। इससे पहले तिवाड़ी 1980 में पहली बार सीकर से विधायक बने थे। इसके बाद वे 1985 से 1989 तक सीकर से ही विधायक रहे। 1993 से 1998 तक चौमूं से विधायक बने। वे जुलाई 1998 से नवंबर 1998 तक भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रहे। दिसम्बर 2003 से 2008 तक राजे सरकार में शिक्षा मंत्री रहे। 2013 में तिवाड़ी सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक भी रहे। पिछली बीजेपी सरकार के वक्त तिवाड़ी ने अपनी भारत वाहिनी पार्टी बनाई। 2018 में सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा। वह अपनी पार्टी से कोई कैंडिडेट नहीं जिता सके। खुद की भी सांगानेर विधानसभा सीट पर जमानत जब्त हो गई थी।
लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2019 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जयपुर में एक रोड शो किया था। उसी दिन जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में तिवाड़ी ने कांग्रेस जॉइन की थी। 12 दिसम्बर 2020 को उन्हें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बीजेपी में घर वापसी करवा दी। बीजेपी जॉइन करते ही तिवाड़ी ने कहा था कि 'मैंने कभी भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण ही नहीं की। मेरे मन में हमेशा से भाजपा ही रही है। मैं शुरू से ही संघ से जुड़ा रहा हूं। मैं पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 30 , 2022, 11:36 AM