कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल में जगह बना ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर के तीन लगातार छक्कों की मदद से राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा (GUJRAT BEAT RAJASTHAN) दिया है। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच (REACHED IN FINAL) गई है, वहीं राजस्थान के पास एक और मौका होगा। 25 मई, बुधवार को कोलकाता में ही लखनऊ सुपरजॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा, इसके विजेता के साथ राजस्थान 27 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा शून्य के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। यह साझेदारी शुभमन गिल (35 रन) के रन आउट होने पर टूट गई। गिल के जाते ही मैथ्यू वेड भी 35 रन के स्कोर पर ओबेड मैकॉय की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (40 रन) और डेविड मिलर (68 रन) के बीच मैचजिताऊ साझेदारी हुई। इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से गुजरात फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (batsman joss butler) ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में तेजतर्रा अर्धशतक जड़ा। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेली। बटलर और कप्तान संजू सैमसन (47) के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। इनके अलावा, देवदत्त पडिक्कल 28 रन का योगदार दिया। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, साईं किशोर, यश दयाल और मो. शमी को एक-एक सफलता मिली।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 25 , 2022, 10:34 AM