बीजापुर, 16 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण में जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 19 मई को बीजापुर में जनचौपाल के आयोजन के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर (District Headquarter Bijapur) में रात्रि विश्राम (overnight stay) करेंगे। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि जिला प्रशासन के पास अभी मुख्यमंत्री के प्रवास की पूरी रूपरेखा नहीं पहुंची है। लेकिन जिले के सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री के प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा एसपी आंजनेय वार्ष्णेय एवं एएसपी पंकज शुक्ल ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 मई गुरुवार को बीजापुर आएंगे, वह यहां के लोगों से मुलाकात एवं बात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दो गांवों के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन इलाकों में पानी की समस्या की शिकायत आई थी, उन स्थानों पर 50 से ज्यादा हैंडपंप लगा दिए गए हैं। सभी तहसीलों में शिविर (Camps in Tehsils) लगाकर जनता की समस्या को जानने का प्रयास किया गया है, और उन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 16 , 2022, 03:28 AM