-पार्टी के प्रति निष्ठा व लगन को देख प्रियंका गांधी ने सौंपा महत्वपूर्ण दायित्व
- शिवाकांत का कद बढ़ाए जाने से जिले के कांग्रेसियों समेत समर्थकों में भारी उत्साह
फतेहपुर, 12 मई (हि.स.)। जिले में गुरुवार को कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी (congres neta shivakant tiwari ) की पार्टी के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने झारखंड प्रांत का प्रभारी नियुक्त किया है। बहुत कम समय में जिले के लोकप्रिय नेताओं में अपनी पहचान बनाने वाले श्री तिवारी का कद बढ़ाए जाने से जिले के कांग्रेसियों व समर्थकों ने खुशी जाहिर की।
बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 assembly elections) समाप्ति के बाद राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले शिवाकांत तिवारी ने मात्र 05 वर्षों में ही जनसेवा के माध्यम से जनता के दिल में अपनी जगह बना ली। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा साझा रसोई की शुरुआत की गई, जिसके बदौलत जहां दूरदराज से आने वाले राहगीरों को भोजन नसीब हुआ। वही लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तक भी राशन सामग्री के साथ-साथ भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया। उनकी इसी जनसेवा को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2022 के संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली सूची में ही हुसैनगंज का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके अलावा शिवाकांत तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद का भी बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते रहे हैं। इसी कार्य कुशलता को देखते हुए श्री तिवारी को बांदा जनपद का प्रभारी बनाया जा चुका है।
इसके पूर्व शिवाकांत तिवारी को छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव की कमान सौंपी गई थी, जिसमें वह सफल भी हुए और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भूपेश बघेल सरकार बनी थी।
विगत विधानसभा चुनाव में लोकप्रिय नेता होने के बावजूद भी उतने वोट हासिल नहीं कर पाए थे, जिसकी सभी लोग उम्मीद कर रहे थे। उनके चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व शायर इमरान प्रतापगढ़ी, बॉलीवुड स्टार अर्चना गौतम आदि ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जनता से वोट की अपील की थी।
अपने मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी ने राष्ट्रीय महासचिव का आभार जताते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी पार्टी ने हमें दे है उसका मैं ईमानदारी, पूरी निष्ठा व लगन से करने की भरसक कोशिश करता रहूँगा।
कांग्रेस नेता रामशंकर (ramshankar) ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस तरह से शिवाकांत तिवारी का लगातार कद बढ़ाया जा रहा है उससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में श्री तिवारी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 12 , 2022, 06:17 AM