मुंबई, 16 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (Punjab Kings and Sunrisers Hyderabad) के बीच रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी टक्कर होगी। दोनों टीमें पांच में से तीन-तीन मैच जीतकर एक बराबरी पर हैं। हालांकि रन औसत के आधार पर पंजाब तीसरे और हैदराबाद छठे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के आंकड़े सनराइज़र्स के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 18 मुक़ाबलों में सनराइज़र्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि हर मुक़ाबला नया होता है, ऐसे में रविवार को दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुक़ाबला देखने की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शिखर धवन (Mayank Agarwal and Shikhar Dhawan) के पास सनराइज़र्स के स्ट्राइक गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का तोड़ नहीं है। दोनों ही बल्लेबाज़ों को भुवनेश्वर के विरुद्ध संघर्ष करते देखा गया है। भुवनेश्वर की 42 गेंदों पर शिखर ने 100 की भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। शिखर ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ 98 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं शिखर ने टी नटारजन (T Natarajan) की भी 13 गेंदों पर 115 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि इन दोनों ही गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ शिखर को अपने हाथ खोलने में कठिनाई होती है।
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान और शिखर के जोड़ीदार मयंक को भी भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ तेज़ गति से रन बनाने में दिक़्क़त आती है। मयंक ने आठ पारियों में भुवनेश्वर की कुल 29 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 107 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं। जबकि एक मर्तबा भुवनेश्वर ने उन्हें आउट भी किया है। ऐसे में, सलामी जोड़ी को बांध कर रखने की ज़िम्मेदारी भुवनेश्वर के कंधों पर होगी।
सनराइज़र्स के बल्लेबाज़ों को पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबादा और स्पिन गेंदबाज़ राहुल चाहर को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सनराइज़र्स के कप्तान केन विलियमसन को छह पारियों में से दो बार रबादा ने पवेलियन भेजा है। हालांकि इस दौरान विलियमसन ने रबादा की गेंदों पर 160 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 64 रन बनाए हैं।
रबादा की गेंदों पर निकोलस पूरन का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब है। पूरन ने अब तक कुल छह पारियों में रबादा की 22 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान पूरन ने 118 की स्ट्राइक रेट से 26 रन तो बनाए हैं, लेकिन दो मर्तबा उन्हें पवेलियन का रास्ता नापने पर भी मजबूर होना पड़ा है।रबादा के अलावा राहुल सनराइज़र्स के बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल सकते हैं। दोनों टीमें जब रविवार को मैदान में उतरेंगी तब सनराइज़र्स के राहुल त्रिपाठी और पंजाब के राहुल के बीच कांटे का मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। राहुल त्रिपाठी ने कुल तीन पारियों में अब तक राहुल चाहर की 18 गेंदों का सामना किया है। जिसमें 118 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 22 रन बनाए हैं। जबकि एक बार राहुल चाहर ने उन्हें पवेलियन भी भेजा है।
वहीं एडन मारक्रम भी राहुल चाहर के ख़िलाफ़ अपना पराक्रम दिखाने में अब तक नाकाम रहे हैं। मारक्रम ने चाहर की 15 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं। वहीं चाहर ने एक बार उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता भी दिखाया है।
भले ही पूरन रबादा के ख़िलाफ़ हाथ न खोल पाते हों, लेकिन चाहर के ख़िलाफ़ वह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं। पूरन ने चाहर की कुल 18 गेंदों पर 172 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं। इस दौरान चाहर एक बार भी पूरन को आउट नहीं कर पाए हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 16 , 2022, 06:12 AM